बाइडन, शी की हालिया बैठक से अमेरिका-चीन संबंधों में कुछ प्रगति नजर आयी है:अमेरिकी मीडिया

बाइडन, शी की हालिया बैठक से अमेरिका-चीन संबंधों में कुछ प्रगति नजर आयी है:अमेरिकी मीडिया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 05:22 PM IST

(ललित के. झा)

सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच हालिया शिखर वार्ता एक सफलता की तरह लगती है और यह दोनों देशों के संबंधों में मामूली लेकिन गौर करने लायक बदलाव को दर्शाती है। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों में यह कहा गया है।

बाइडन और चिनफिंग ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन से इतर मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच चार घंटे चली बैठक के दौरान, उन्होंने चीन द्वारा ‘फेंटेनाइल’ नामक दवा पर कार्रवाई करने, सैन्य संचार बहाल करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा शुरू करने पर सहमति जताई।

बैठक के एक दिन बाद, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित खबर में कहा गया, “ राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार को जब राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की, तो दोनों देशों के बीच संबंधों में मामूली लेकिन गौर करने योग्य बदलाव हुआ। दोनों देश पिछले कुछ वर्षों में अधिकांश समय एक-दूसरे की निंदा करने, और प्रतिबंध लगाने में उलझे रहे थे।”

हालांकि, ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने शिखर वार्ता पर एक अलग विचार प्रकट किया है।

इसके संपादकीय के अनुसार, “अमेरिका और चीन के बीच संबंध इतने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं कि राष्ट्रपति बाइडन की बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात को एक सफलता के तौर पर देखा गया। औपचारिक समझौतों की घोषणा के बावजूद यह वार्ता खाना-पूर्ति जैसी लगती है। नियमित संवाद, संघर्ष से बेहतर है।”

संपादकीय के अनुसार, “अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति के बीच आमने-सामने की बैठक बहाल होना महत्वपूर्ण है। बाइडन ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं ने जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को फोन करने पर सहमति जताई है।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष