Helicopter Crash In Sri Lanka: बड़ा हादसा…सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में छह सैन्यकर्मियों की मौत

Helicopter Crash In Sri Lanka: बड़ा हादसा...सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में छह सैन्यकर्मियों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 03:10 PM IST

Kawardha Gang Rape News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • श्रीलंका में मदुरु ओया जलाशय में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • इस हादसे में छह कर्मियों की जान चली गई।

कोलंबो। Helicopter Crash In Sri Lanka:  श्रीलंका में शुक्रवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सशस्त्र बलों के छह कर्मियों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, श्रीलंका वायुसेना का बेल 212 हेलीकॉप्टर उत्तर मध्य क्षेत्र मदुरु ओया में एक जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Poonch Attack CCTV Video: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकत का मिला सबूत, हमले का वीडियो आया सामने

Helicopter Crash In Sri Lanka:  हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के लिए जा रहा था। मृतकों में वायु सेना के दो और विशेष बल के चार सैनिक शामिल हैं। श्रीलंका वायु सेना ने कहा कि, दुर्घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है।