President Putin Car Explode: राष्ट्रपति के काफिले में शामिल कार में हुआ ब्लास्ट, अलर्ट मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

President Putin Car Explode: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी लिमोजिन कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है।

President Putin Car Explode: राष्ट्रपति के काफिले में शामिल कार में हुआ ब्लास्ट, अलर्ट मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

President Putin Car Explode। Photo Credit: President of Russia X Handle

Modified Date: March 30, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: March 30, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी लिमोजिन कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है।
  • लिमोजिन कार में यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ।
  • इस घटना एके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।

नई दिल्ली: President Putin Car Explode: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी लिमोजिन कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। लिमोजिन कार में यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ। इस घटना एके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।

एक ब्रिटिश समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्लास्ट तब हुआ जब राष्ट्रपति पुतिन का काफिला सेंट्रल मॉस्को से गुजर रहा था। इस ब्लास्ट के बाद लिमोजिन कार में आग लग गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। हालांकि, पुतिन इस धमाके में पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Elon Musk planning to quit DOGE: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में आई दरार, भारी विरोध प्रदर्शन के बाद टेस्ला के मालिक ने कर दिया बड़ा ऐलान

 ⁠

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने की थी भविष्यवाणी

President Putin Car Explode:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुतिन की “मौत की भविष्यवाणी” की थी और उसके बाद ये हादसा हुआ है। इस घटना के बाद से राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के तुरंत बाद रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के पीछे किसी आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.