ढाका/नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने शुक्रवार को ढाका में अपने पिता एवं बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
रहमान 17 साल के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को बांग्लादेश लौटे थे और वह ऐसे समय में वापस आए हैं जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के 60 वर्षीय कार्यवाहक अध्यक्ष 2008 से लंदन में रह रहे थे।
एक समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार रहमान लाल और हरे रंग की बुलेटप्रूफ बस से ‘जिया उद्यान’ पहुंचे और उन्होंने कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।
बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान एक बांग्लादेशी सैन्य अधिकारी थे, जिन्होंने 1977 से लेकर 1981 तक बांग्लादेश के छठे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। उन्होंने 1978 में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेना से सेवानिवृत्ति ली थी।
अखबार ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी), रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), पुलिस और सेना के सदस्यों ने मीडियाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को कब्रिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश