बेरुत, 26 दिसंबर (एपी) सीरिया के होम्स शहर में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ द्वारा जारी की गई तस्वीरों में मस्जिद के कालीनों पर खून, दीवारों में छेद, टूटी खिड़कियां और आग से हुई क्षति दिखाई दे रही है। इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के वादी अल-धाहब में स्थित है।
समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि मस्जिद के अंदर विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे। अधिकारी हमले के गुनहगारों की तलाश कर रहे हैं। मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगाया गया है।
सीरिया में भले ही बड़े पैमाने पर लड़ाई कम हो गई हो लेकिन सांप्रदायिक, जातीय और राजनीतिक वजहों से हाल के सप्ताहों में देश के कई हिस्सों में तनाव बढ़ गया है।
पिछले साल बशर असद के राष्ट्रपति पद से अपदस्थ होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं जिसमें इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोहियों ने हमले किए हैं।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश