ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा

ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

लंदन, 20 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने देश में भारतीय मूल के कुछ लोगों समेत अल्पसंख्यकों में कोविड-19 का टीका लेने के प्रति हिचक के खिलाफ आगाह किया है और टीके के बारे में भ्रम दूर करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की।

प्रवासी समुदाय के संगठन कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित एक कार्यक्रम में पटेल ने कहा कि वह टीके के सुरक्षित और असरदार होने को लेकर संदेश को जोर-शोर से प्रसारित करना चाहती हैं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जातीय समुदायों के लोगों के बीच टीके को लेकर हिचक देख रहे हैं। इस बारे में गलतफहमी दूर किए जाने की जरूरत है। मैं इस संदेश को जोर-शोर से प्रसारित करना चाहती हूं।’’

भाषा आशीष वैभव

वैभव