ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की |

ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की

ब्रिटेन की महारानी ने आराम करने का चिकित्सीय परामर्श माना, उत्तरी आयरलैंड की यात्रा रद्द की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 20, 2021/5:59 pm IST

लंदन, 20 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कुछ दिन आराम करने का चिकित्सीय परामर्श अंतत: स्वीकार कर लिया है और उत्तरी आयरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

ब्रिटेन के राजमहल ‘बकिंघम पैलेस’ ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसने हालांकि महारानी के इस निर्णय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और सिर्फ यह कहा कि 95 वर्षीय एलिजाबेथ ‘‘अच्छी स्थिति में हैं तथा इस बात को लेकर निराश हैं कि वह अब उत्तरी आयरलैंड का दौरा नहीं कर पाएंगी जहां उन्हें बुधवार और बृहस्पतिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होना था।’’

बकिंघम पैलेस ने कहा कि महारानी ने उत्तरी आयरलैंड के लोगों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं और वह भविष्य में वहां का दौरा करने को लेकर आशान्वित हैं।

एलिजाबेथ को कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में छड़ी के सहारे चलते देखा गया था जिसके कुछ दिन बाद उनका यह निर्णय आया है।

वह उत्तरी आयरलैंड के दौरे की वजह से कुछ दिन के लिए आराम करने का चिकित्सा परामर्श मानने की इच्छुक नहीं थीं, लेकिन अब उन्होंने इसे मान लिया है।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers