लॉस एंजिलिस, 21 जनवरी (एपी)ब्रुकलिन बेकहम की ओर से सोशल मीडिया मंच पर किये गए सिलसिलेवार पोस्ट से बेकहम परिवार में चल रहे मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। ब्रुकलिन ने आरोप लगाया है कि उनके माता-पिता डेविड और विक्टोरिया बेकहम ने उनकी शादी को बर्बाद करने की कोशिश की और हमेशा अपने पारिवारिक संबंधों की तुलना में सार्वजनिक छवि को प्राथमिकता दी।
ब्रुकलिन बेकहम ने इंस्टाग्राम पर कई पन्नों के पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरी पूरी जिंदगी, मेरे माता-पिता ने प्रेस में हमारे परिवार के बारे में विमर्श को नियंत्रित किया है। दिखावटी सोशल मीडिया पोस्ट, पारिवारिक कार्यक्रम और बनावटी रिश्ते उस जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं जिसमें मेरा जन्म हुआ था।’’
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल सुपरस्टार डेविड और पूर्व स्पाइस गर्ल से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया की चार संतानों में 26 वर्षीय ब्रुकलिन सबसे बड़े हैं। उन्होंने मॉडल और फोटोग्राफर के रूप में काम किया है और शेफ बनने की भी ख्वाहिश रखते थे। उन्होंने 2022 में अमेरिकी अभिनेत्री निकोला पेल्ट्ज़ से शादी की, जो निवेशक नेल्सन पेल्ट्ज़ की बेटी हैं।
ब्रुकलिन ने पोस्ट में कहा, ‘‘हाल ही में, मैंने अपनी आंखों से देखा है कि वे अपना नाम चमकाने, अपनी ब्रांडिंग के लिए निर्दोष लोगों की कीमत पर मीडिया में अनगिनत झूठ फैलाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। लेकिन मुझे विश्वास है कि सच्चाई हमेशा सामने आती है।’’
इन पोस्ट से एक ऐसा अनसुना झगड़ा सार्वजनिक हो गया है जो महीनों से गुमनाम सूत्रों के हवाले से टैब्लॉइड में छप रहा था। छोटे भाई क्रूज़ बेकहम ने दिसंबर में इंस्टाग्राम पर कहा था कि ब्रुकलिन ने परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है।
एपी धीरज नरेश
नरेश