Darshan Singh Murder in Canada: कनाडा में कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर की हत्या, इस गैंगस्टर ने ली वारदात की जिम्मेदारी

Darshan Singh Murder in Canada: कनाडा के सरी शहर में पंजाब मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 12:18 PM IST

Bhatapara Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कनाडा में एक बार फिर भारतीय मूल के शख्स की हत्या कर दी गई।
  • कनाडा के सरी शहर में कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है।
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।

Darshan Singh Murder in Canada:नई दिल्ली: कनाडा में एक बार फिर भारतीय मूल के शख्स की हत्या कर दी गई। इस वारदात की खबर सामने आते ही हर तरफ हड़कंप मच गया है। दरअसल, कनाडा के सरी शहर में पंजाब मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने दर्शन सिंह के घर के सामने ही उन्हें गोली मारी है। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे।

वारदात के बाद कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिरौती के एंगल को भी खंगाला जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था।

 लुधियाना जिले के रहने वाले थे दर्शन सिंह

Darshan Singh Murder in Canada: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कारोबारी दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले दोराहा इलाके के रहने वाले थे और कई साल पहले कनाडा शिफ्ट हुए थे। दर्शन सिंह ने अपनी मेहनत से कारोबार खड़ा किया और खुदका नाम बनाया था। भारतीय मूल के समुदाय में वे काफी सम्मानित थे और समाजसेवा व दान के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे।

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Darshan Singh Murder in Canada:  लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गैंग ने दावा किया कि उन्होंने दर्शन सिंह से उनके बड़े कारोबार के बदले धनराशि की मांग की थी, लेकिन जब दर्शन सिंह ने पैसे देने से इनकार कर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: TRAI के इस निर्णय से खतरे में ‘Truecaller’ ऐप, कॉल उठाने से पहले पता चल जाएगा फ्रॉड! टेलीकॉम कंपनियों को सख्त आदेश, जानिए पूरा मामला.. 

यह भी पढ़ें: Katni News: कटनी में फिल्मी सीन जैसी घटना, हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग, आगे जो हुआ, मच गया हड़कंप…

यह भी पढ़ें: Silver Rate Today: देवउठनी एकादशी से पहले चांदी ने पकड़ी तेजी की राह, जानिए 29 अक्टूबर को कहां पहुंचा सिल्वर का रेट?