Bhatapara Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Darshan Singh Murder in Canada:नई दिल्ली: कनाडा में एक बार फिर भारतीय मूल के शख्स की हत्या कर दी गई। इस वारदात की खबर सामने आते ही हर तरफ हड़कंप मच गया है। दरअसल, कनाडा के सरी शहर में पंजाब मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने दर्शन सिंह के घर के सामने ही उन्हें गोली मारी है। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे।
वारदात के बाद कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिरौती के एंगल को भी खंगाला जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था।
Darshan Singh Murder in Canada: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कारोबारी दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले दोराहा इलाके के रहने वाले थे और कई साल पहले कनाडा शिफ्ट हुए थे। दर्शन सिंह ने अपनी मेहनत से कारोबार खड़ा किया और खुदका नाम बनाया था। भारतीय मूल के समुदाय में वे काफी सम्मानित थे और समाजसेवा व दान के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे।
Darshan Singh Murder in Canada: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गैंग ने दावा किया कि उन्होंने दर्शन सिंह से उनके बड़े कारोबार के बदले धनराशि की मांग की थी, लेकिन जब दर्शन सिंह ने पैसे देने से इनकार कर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने यह कदम उठाया।