ट्रंप का जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन को संदेश : युद्ध को खत्म करना होगा

Ads

ट्रंप का जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन को संदेश : युद्ध को खत्म करना होगा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 07:33 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 07:33 PM IST

दावोस, 22 जनवरी (भाषा)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक अच्छी रही और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनका संदेश है कि ‘‘युद्ध समाप्त होना चाहिए’’।

स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने से पहले ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज या कल पुतिन से मुलाकात करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मुलाकात राष्ट्रपति जेलेंस्की से यहां हुई। बैठक अच्छी रही। हम (अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल) आज या कल राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति से जब सवाल किया गया कि पुतिन के लिए उनका क्या संदेश है तो उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध को समाप्त करना होगा। बहुत से लोग मारे गए हैं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश