लॉस एंजिलिस, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार गीता गांधबीर ने बृहस्पतिवार को ऑस्कर नामांकन में दोहरी सफलता हासिल की। उन्हें अपनी लघु फिल्म ‘द डेविल इज बिजी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र श्रेणी में और ‘द परफेक्ट नेबर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र श्रेणी में नामित किया गया है।
लॉस एंजिलिस में ‘‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’’ द्वारा 98वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा की गई।
गांधबीर और क्रिस्टलिन हैम्पटन ने मिलकर ‘द डेविल इज़ बिज़ी’ का निर्देशन किया है, जो अपनी श्रेणी में ‘ऑल द एम्प्टी रूम्स’, ‘आर्म्ड ओनली विद अ कैमरा: द लाइफ एंड डेथ ऑफ ब्रेंट रेनॉड’, ‘चिल्ड्रन नो मोर: वेयर एंड आर गॉन’ और ‘परफेक्टली अ स्ट्रेंजनेस’ के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
फीचर वृत्तचित्र श्रेणी में गांधबीर की ‘द परफेक्ट नेबर’ को नामांकित फिल्मों में शामिल किया गया है जहां उनका मुकाबला ‘द अलाबामा सॉल्यूशन’, ‘कम सी मी इन द गुड लाइट’, ‘कटिंग थ्रू रॉक्स’ और ‘मिस्टर नोबडी अगेंस्ट पुतिन’ से होगा।
गांधबीर ने अलीसा पायने, निकॉन क्वांटू और सैम बिस्बी के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। पुरस्कार समारोह 15 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश