अमेरिकी संसद के बाहर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, 1 पुलिसकर्मी की मौत, जवाबी फायरिंग में हमलवार ढेर

अमेरिकी संसद के बाहर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, 1 पुलिसकर्मी की मौत, जवाबी फायरिंग में हमलवार ढेर

अमेरिकी संसद के बाहर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, 1 पुलिसकर्मी की मौत, जवाबी फायरिंग में हमलवार ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 3, 2021 3:10 am IST

वाशिंगटन, (एपी) अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) के बाहर एक बैरिकेड पर एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दो पुलिस अधिकारियों को कार से कुचल दिया जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों पर कार चढ़ाने के बाद हमलावर एक चाकू लहराता हुआ दिखा।

Read More News: इस गांव में नहीं ब्याहना चाहता कोई अपनी बेटी, वजह जानकर आप भी कहेंगे क्या यही है 21वीं सदी का भारत

इस साल किसी पुलिस अधिकारी के ड्यूटी पर रहते हुए मौत का यह दूसरा मामला है। कैपिटल पुलिस की कार्यवाहक प्रमुख योगानांडा पिटमैन ने पत्रकारों को बताया कि वीडियो में क्षतिग्रस्त कार का चालक हाथ में एक चाकू लिए और कई अधिकारियों की तरफ दौड़ता हुआ दिख रहा है। अधिकारियों ने संदिग्ध को गोली मार दी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

 ⁠

Read More News: भाजपाइयों को कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम तिवारी की नसीहत, ​कहा- संक्रमण और संकटकाल में बंद करें ओछी

पिटमैन ने कहा, ‘‘मैं जनता से यूएस कैपिटल पुलिस और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते रहने का अनुरोध करता हूं। छह जनवरी की घटना और आज यहां हुई घटना के बाद अमेरिकी कैपिटल पुलिस के लिए यह बहुत मुश्किल वक्त है।’’ पुलिस ने मृतक अधिकारी की पहचान विलियम ‘बिली’ इवांस के रूप में की है जो विभाग में 18 वर्षों से कार्यरत था।

दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं को शुरू में लगा कि संदिग्ध ने एक अधिकारी को चाकू घोंपा लेकिन बाद में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि क्या वाकई अधिकारी को चाकू लगा क्योंकि कार बहुत जोर से उससे टकराई। कैपिटल में कुछ समय के लिए एहतियातन लॉकडाउन लगा दिया गया है। शुक्रवार को हुई घटना और छह जनवरी को हुए विद्रोह के बीच अभी कोई संबंध सामने नहीं आया है।

Read More News: बेकाबू कोरोना…विपक्ष हमलावर! आखिर किसकी लापरवाही से छत्तीसगढ़ में बढ़े संक्रमण के मामले?

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 25 वर्षीय नोह ग्रीन के रूप में की है। जांचकर्ता उसकी पृष्ठभूमि की पड़ताल कर रहे हैं और यह पता लगा रहे हैं कि क्या उसे कोई मानसिक बीमारी थी। उसके हाल के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि ग्रीन खुद को इस्लाम के राष्ट्र और उसके संस्थापक लुईस फर्राखान का समर्थक बताता है।

एक ऑनलाइन संदेश में उसने लिखा, ‘‘सच कहूं तो बीते कुछ साल बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। मैंने अपने जीवन में कुछ बड़े, अकल्पनीय प्रयोग किए हैं। मैंने पीड़ा के कारण अपनी नौकरी छोड़ दी जिसके बाद अभी मैं बेरोजगार हूं और आध्यात्मिक यात्रा की तलाश में हूं।’’

Read More News: बीजेपी में बागी सुर! क्या सिंधिया के बीजेपी में आने का असर अभी तक है? 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह और उनकी पत्नी हमले के बारे में जानकार दुखी हैं और उन्होंने इवांस के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में लगे झंडों को आधा झुकाने के निर्देश दिए हैं।

यह हमला कैपिटल के समीप सुरक्षा जांच चौकी पर हुआ जिसका इस्तेमाल सीनेटर और कर्मचारी सप्ताहांत पर करते हैं। यह हमला सीनेट की तरफ वाली इमारत के प्रवेश द्वार से करीब 91 मीटर की दूरी पर हुआ।

इससे पहले छह जनवरी को हुई घटना में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ कैपिटल में उस वक्त घुस गई थी जब कांग्रेस राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की जीत पर पुष्टि के लिए मतदान कर रही थी।

Read More News:  जनरल प्रमोशन ने बढ़ाई बच्चों की चिंता, जिनका बेसिक क्लियर नहीं, वो कर रहे बोर्ड परीक्षा की तैयारी 


लेखक के बारे में