चीन का आखिर क्या है इरादा, लॉन्च किए तीन ‘रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स’

चीन ने तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

चीन का आखिर क्या है इरादा, लॉन्च किए तीन ‘रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 6, 2021 12:17 pm IST

China launches remote sensing satellites

बीजिंग। चीन ने देश के दक्षिणपश्चिमी सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर के पिता का निधन, टीम छोड़ वापस लौटना पड़ा घर

 ⁠

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में बताया कि उपग्रह ‘याओगान-35 श्रेणी’ के हैं और इन्हें ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ कैरियर रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया और ये निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गए। यह ‘लॉन्ग मार्च श्रेणी के कैरियर रॉकेट का 396वां अभियान था।

ये भी पढ़ें : ट्रायल रूम में महिला का वीडियो बना रहे थे दो शख्स, चीखते हुए बाहर आई महिला

इससे पहले मार्च 2019में चीन के ‘लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट’ ने नए दूरसंचार उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कराकर अपना 300वां प्रक्षेपण पूरा किया था। ‘लॉन्ग मार्च’ श्रेणी के कैरियर रॉकेट का निर्माण ‘चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन’ ने किया है और इसके जरिए देश के करीब 96.4 प्रतिशत प्रक्षेपण किए गए हैं।

ये भी पढ़ें :  आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस का हीरक महोत्सव, मंत्री शिव डहरिया फिल्म सब कमेटी में शामिल


लेखक के बारे में