चीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर दो जहाज टकराए, तीन की मौत, पांच नाविक लापता

चीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर दो जहाज टकराए, तीन की मौत, पांच नाविक लापता

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बीजिंग, 14 दिसंबर (एपी) चीन में यांग्त्सी नदी के मुहाने पर दो जहाजों के टकरा जाने से उसमें सवार तीन नाविकों की मौत हो गई जबकि बचाव कर्मी लापता हुए पांच नाविकों की तलाश में सोमवार को भी जुटे हैं।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने नाटकीय फुटेज प्रसारित की है जिसमें चालक दल के सदस्य मालवाहक पोत शींछीशेंग-69 पर सवार 16 नाविकों में से 11 को पानी से बाहर निकाल रहे हैं। उनमें से तीन नाविकों में जीवन के कोई संकेत नहीं थे।

उल्लेखनीय है कि यांग्त्सी नदी परिवहन के लिहाज से चीन की सबसे व्यस्त नदी है और यह पूर्वी चीन सागर में व्यावसायिक केंद्र शंघाई के उत्तर में आकर गिरती है, इसलिए यहां पर सभी दिशाओं से जहाज आते हैं।

सरकारी मीडिया ने बताया कि मालवाहक जहाज ओसियाना ने रविवार करीब आधी रात को नियंत्रण खो दिया और शींछीशेंग-69 से टकरा गया। इसकी वजह से शींछीशेंग-69 जहाज डूब गया।

चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ के मुताबिक पोत में 650 कार्गो कंटेनर लदे हुए थे।

एपी धीरज शाहिद

शाहिद