चीन के राष्ट्रपति ने हांगकांग के पहले विधायी चुनाव को मान्यता दी

चीन के राष्ट्रपति ने हांगकांग के पहले विधायी चुनाव को मान्यता दी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 08:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बीजिंग, 22 दिसंबर (एपी) चीन के नेता शी चिनफिंग ने बुधवार को हांगकांग के पहले विधायी चुनावों को मान्यता दी जिन्हें नए कानूनों के तहत आयोजित किया गया। इसमें सुनिश्चित किया गया कि बीजिंग के प्रति वफादारी दिखाने वाले केवल ‘‘देशभक्त’’ ही उम्मीदवार बन सकें।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन वाले नेताओं ने रविवार को 90 सीटों वाले विधायी परिषद् के लिए हुए चुनावों में जीत हासिल की। केवल 20 सीटों पर सीधे चुनाव हुए और 1997 में ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग सौंपे जाने के बाद सबसे कम 30.2 फीसदी मतदान हुआ।

सभी उम्मीदवारों को बीजिंग समर्थक समिति ने नामांकन से पहले मंजूरी दी।

शी ने बुधवार को बीजिंग में हांगकांग के मुख्य कार्यकारी कैरी से कहा कि चुनाव के बाद उन्हें विश्वास हो गया है कि हांगकांग के निवासी ‘‘चीनी क्षेत्र की एकता’’ में शामिल होंगे।

शी ने कहा, ‘‘नयी चुनाव व्यवस्था ‘‘एक देश दो व्यवस्था’’ के सिद्धांत को लागू करना है।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश