कैनबरा, आठ फरवरी (एपी) चीन ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी भाषा के चैनल सीजीटीएन की चीन में पैदा हुई ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को सरकारी गोपनीय जानकारी साझा करने के संदेह में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्री मेरिसे पेन ने एक बयान में कहा है कि चेंग लेई को आपराधिक मामले की जांच और छह महीने तक हिरासत में रखने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान में कहा गया है, ”ऑस्ट्रेलिया सरकार चेंग की हिरासत को लेकर अपनी चिंताओं से नियमित रूप से उच्च स्तर के अधिकारियों को अवगत कराती रही है, जिसमें हिरासत में उनके स्वास्थ्य और हालत की चिंता शामिल है। ”
पेन ने कहा, ”हम अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय के बुनियादी मानकों, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मानवीय व्यवहार की उम्मीद करते हैं। ”
चीन के विदेश मंत्रालय ने चेंग की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करने देने की ”पूरी गारंटी” दी गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेंग वेनबिन ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करेगा और मामलों को संभालने की कानून आधारित प्रक्रिया में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से परहेज करेगा।”
एपी
जोहेब उमा
उमा