(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 21 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने बृहस्पतिवार को रणनीतिक विचार-विमर्श किया, जिस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
डार ने वांग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने आज पारस्परिक हितों के विविध क्षेत्रों पर उपयोगी और ठोस चर्चा की।’
विदेश कार्यालय ने कहा कि इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के छठे दौर के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर गहन विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा 2.0, व्यापार और आर्थिक संबंध, बहुपक्षीय सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंध शामिल थे।
इसमें कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-चीन संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।’
विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को रेखांकित करते हुए डार और वांग ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि पाकिस्तान-चीन मित्रता क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों की प्रगति और समृद्धि के लिए भी अपरिहार्य है।
उन्होंने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ समन्वय और संचार जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
इससे पहले, रणनीतिक वार्ता के लिए विदेश मंत्रालय पहुंचने पर विदेश मंत्री डार ने वांग का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वह राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे।
वांग कल रात काबुल से इस्लामाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ त्रिपक्षीय बैठक में भाग लिया।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश