कोरोना ब्लास्ट… नए साल में 60 हजार लोगों की मौत, लॉकडाउन लगना तय!
China Covid death: सरकार के अनुसार, मरने वालों में सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 लोगों और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं।
Corona blast... 60 thousand people died in the new year, lockdown fixed!
China Covid death: बीजिंग। चीन ने शनिवार को सूचना दी कि देश में दिसंबर की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 60,000 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। महामारी की स्थिति पर आंकड़े जारी करने में सरकार की विफलता को लेकर की जा रही आलोचनाओं के बाद यह कदम सामने आया है।
54,435 लोगों की मौत
China Covid death: सरकार के अनुसार, मरने वालों में सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 लोगों और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं। इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौत हुई होगी।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिग्गज अभिनेता का निधन, टीवी शो के लिए आई एक और बुरी खबर
अब मिलेगी आंकड़ों का जानकारी
China Covid death: चीन सरकार ने महामारी रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था।

Facebook



