बेटे को पोर्न देखने से किया मना, तो कोर्ट ने माता-पिता पर ही लगा दिया 22 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना |Court Charges 22 lakhs fine on guardian due to thrown porn collection of son

बेटे को पोर्न देखने से किया मना, तो कोर्ट ने माता-पिता पर ही लगा दिया 22 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना

कोर्ट ने माता-पिता पर ही लगा दिया 22 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना! Court Charges 22 lakhs fine on guardian due to thrown porn collection of son

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 29, 2021/4:32 pm IST

मिशिगन: पोर्न फिल्मों पर भारत सहित दुनिया के कई देशों में पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन कई ऐसे तकनीकों का इस्तेमाल का उपयोग कर पोर्न देखने से बाज नहीं आते। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि बेटे को पोर्न देखने से मना करने पर माता पिता पर कोर्ट ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।

Read More: बदलेगा 125 साल पुरानी धमतरी छोटी रेल लाइन का भाग्य, जल्द शुरू होगा काम

दरअसल मामला अमेरिका के मिशिगन का है, जहां रहने वाले एक लड़के के माता-पिता उसके पोर्न देखने की आदत से परेशान हो चुके थे। पेरशान माता पिता ने अपने बेटे के पोर्न कलेक्शन को फेंक दिया। बताया जाता है कि लड़के के पास करीब 21 लाख 31 हजार 407 रुपए का गंदी फिल्मों का कलेक्शन था।

Read Mroe: Indian Army Recruitment 2021: इंडियन आर्मी में निकली बंपर भर्ती, 2.50 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

माता-पिता ने जब पोर्न फिल्मों का कलेक्शन फेंक दिया तो युवक खोजने लगा, लेकिन नहीं मिली। वहीं, कुछ दिनों बाद युवक को उनके पिता का एक मेल आया, जिसमें पोर्न कलेक्शन फेंकने की बात कही गई थी। इसके बाद युवक ने अपने ही माता पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट युवक के माता-पिता पर 22 लाख 37 हजार 316 रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट का कहना है कि युवक की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसके चलते उनके माता-पिता को जुर्माना भरना होगा।

Read More: ट्रांसजेंडर्स के लिए बनाए गए अलग से शौचालय, इस स्टेशन से की गई शुरुआत