बदलेगा 125 साल पुरानी धमतरी छोटी रेल लाइन का भाग्य, जल्द शुरू होगा काम
Broad gauge rail line work will be Start soon in Dhamtari Chhattisgarh! बदलेगा 125 साल पुरानी धमतरी छोटी रेल लाइन का भाग्य
धमतरी: शहर की सालो पुरानी मांग बड़ी रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने करीब साढ़े पांच सौ करोड रुपए स्वीकृत कर दिए है, जिससे जिलेवासियों में खुशी का महौल है।
गौरतलब है कि करीब 125 साल पुरानी धमतरी छोटी रेल लाइन का भाग्य जल्द बदलने वाला है। अंग्रेजों द्वारा बिछाई गई छोटी रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रेल मंत्रालय ने धमतरी से केंद्री तक बड़ी रेल लाइन बिछाने करीब साढ़े पांच सौ करोड रुपए स्वीकृत किया है।
इस राशि से धमतरी से केंद्री अभनपुर राजीम तक करीब 67.2 किलोमीटर बड़ी रेल लाइन बिछाई जाएगी। वहीं टेंडर के बाद जुलाई महीने में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद छोटी लाइन की पटरियों को भी उखाड़ दिया गया है।
Read More: नवजात का अपहरण करके किन्नर ने बताया अपना बच्चा, पड़ोसियों को बांटी मिठाई, ऐसे हुआ खुलासा

Facebook



