किम जोंग उन की निगरानी में हुआ क्रूज मिसाइल परीक्षण : उत्तर कोरिया

किम जोंग उन की निगरानी में हुआ क्रूज मिसाइल परीक्षण : उत्तर कोरिया

किम जोंग उन की निगरानी में हुआ क्रूज मिसाइल परीक्षण : उत्तर कोरिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 13, 2022 5:01 pm IST

सोल, 13 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने नेता किम जोंग उन की निगरानी में लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी।

खबर के मुताबिक, किम ने परीक्षण को अपनी सेना की परमाणु हमले की बढ़ती क्षमता और ‘वास्तविक युद्ध’ की तैयारियों के सफल प्रदर्शन के रूप में वर्णित किया।

विश्लेषकों से अनुसार, “किम यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से पैदा भटकाव का फायदा उठा रहे हैं। वह इस भटकाव का इस्तेमाल अपने हथियार विकास कार्यक्रम को गति देने के मौके के रूप में कर रहे हैं, ताकि परमाणु हथियारों का संपन्न जखीरा बना सकें, जो अमेरिका और इस क्षेत्र में उसके सहयोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।”

 ⁠

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि किम आने वाले हफ्तों या महीनों में एक परमाणु परीक्षण भी कर सकते हैं। उनका कहना है कि इससे अमेरिका पर इस बात का दबाव बढ़ेगा कि वह उत्तर कोरिया को एक ऐसी परमाणु शक्ति के रूप में देखे, जो उस पर लगाए गए आर्थिक और सुरक्षा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए मजबूती से बातचीत कर सकता है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल समाचार एजेंसी ने कहा कि बुधवार के परीक्षण के दौरान दो मिसाइलों ने लगभग तीन घंटे तक उड़ान भरी। एजेंसी के मुताबिक, दोनों मिसाइलों ने देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित समुद्र के ऊपर अंडाकार और ‘आठ’ अंक का आकार उकेरा तथा यह दिखाया कि वे 2,000 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद लक्ष्य को सटीक तौर पर निशाना बना सकती हैं।

एपी पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में