Murder of the entire family: बेटी ने की अपने ही परिवार के 13 लोगों की हत्या.. बॉयफ्रेंड ने भी दिया पूरा साथ, वजह जानकर काँप जाएगी आपकी भी रूह
Daughter killed 13 members of the family पूरी घटना खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव की बताई जा रही है।
Daughter killed 13 members of the family
Daughter killed 13 members of the family : सिंध: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सामूहिक हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर की एक बेटी ने अपने ही परिवार के 13 लोगों की हत्या कर दी। मर्डर के इस पूरे वारदात में लड़की का प्रेमी भी शामिल था। एक ही परिवार के 13 लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने सूचना के बाद सभी के शवों को जब्त कर लिया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
Daughter killed 13 members of the family : जानकारी के मुताबिक़ लड़की अपने मन मुताबिक शादी नहीं किये जाने से परिवार वालों से नाराज चल रही थी। इसी गुस्से में उसने परिवार के लोगों के खिलाफ बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश रची और सभी को खाने में जहर दे दिया। पूरी घटना खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव की बताई जा रही है। हालांकि महिला और और उसके बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हुई है या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले की जाँच की जा रही है।

Facebook



