छात्रा को उतारा था मौत के घाट, अब हत्यारे की मौत देखेगी पूरी दुनिया, पहली बार होगा फांसी का लाइव प्रसारण
Egyptian court verdict : मिस्र की अदालत ने सरकार से कहा है कि छात्रा नायरा अशरफ के कातिल की फांसी का लाइव टेलिकास्ट किया जाए,
मिस्त्र। Egyptian court verdict : महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिस्त्र की एक अदालत ने एक अनोखा फैसला सुनाया हैं। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की आरोपी शख्स की उम्र महज 21 साल है। इसका नाम मोहम्मद अदल है।
यह भी पढ़ें : नपुंसकता, कामेच्छा में कमी और बालों का झड़ना समेत ये लक्षण हो सकते हैं ‘लांग कोविड’ का प्रभाव : स्टडी में खुलासा
फांसी की सजा का मिस्त्र के सरकारी टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा । मिस्र की अदालत ने सरकार से कहा है कि छात्रा नायरा अशरफ के कातिल की फांसी का लाइव टेलिकास्ट किया जाए, क्योंकि मासूम लड़कियों को खिलौना समझने वालों की सजा मिसाल बननी चाहिए। इस तरह की सोच रखने वालों की रूह कांपनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी
Egyptian court verdict : नायरा अशरफ 21 साल की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट थी। 20 जून को काहिरा से कुछ दूर अदल ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अदल यूनिवर्सिटी में नायरा का सीनियर था, और उससे शादी करने का इच्छुक था । खास बात ये है कि नायरा के कत्ल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कातिल के कहने पर उसके एक दोस्त ने ही इसे शूट किया था। बाद में तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से यह कंटेंट यानी वीडियो हटा दिया गया।

Facebook



