पाकिस्तान में संगमरमर खदान ढहने की घटना में मरने वालों संख्या 18 पहुंची
पाकिस्तान में संगमरमर खदान ढहने की घटना में मरने वालों संख्या 18 पहुंची
पेशावर, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 18 हो गई।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान सोमवार को ढह गई थी जिसमें कम से कम 14 खनिकों की मौत हो गई थी और आठ अन्य जख्मी हो गए थे।
मोहमंद जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) तारिक हबीब ने कहा कि बचाव कर्मियों ने चार और शव निकाले हैं जबकि 15 से 20 लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान और तेज कर दिया गया है।
पाकिस्तान में खनन से जुड़ी दुर्धटनाएं आम हैं, क्योंकि सुरक्षा मानकों को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा

Facebook



