पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से अवगत कराने सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मॉस्को पहुंचा

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से अवगत कराने सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मॉस्को पहुंचा

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 01:08 AM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 01:08 AM IST

मॉस्को, 22 मई (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की लोकसभा सदस्य कनिमोई के नेतृत्व में सांसदों का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में बृहस्पतिवार रात मॉस्को पहुंचा। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनिमोई और उनकी टीम के सदस्यों का भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रूस की संसद ‘ड्यूमा’ के सदस्यों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगा तथा स्थानीय ‘‘थिंक टैंक’’ के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल यूनान, लातविया और स्पेन का भी दौरा करेगा।

भाषा आशीष धीरज

धीरज