डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और ‘व्हाइट हाउस’ ने सरकारी ‘शटडाउन’ से बचने के लिए समझौता किया

Ads

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और ‘व्हाइट हाउस’ ने सरकारी ‘शटडाउन’ से बचने के लिए समझौता किया

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:35 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:35 AM IST

वाशिंगटन, 30 जनवरी (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने आंशिक सरकारी ‘शटडाउन’ को टालने और गृह मंत्रालय के लिए अस्थायी वित्त पोषण पर सहमति बना ली है।

यह सहमति उस समय बनायी गयी है जब दोनों पक्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तेज किए गए आव्रजन प्रवर्तन पर नियंत्रण को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

‘शटडाउन’ तब होता है, जब संघीय सरकार के संचालन के लिए आवश्यक बजट कानून अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले पारित नहीं हो पाता।

मिनियापोलिस में संघीय एजेंटों की कार्रवाई में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद देश में माहौल तनावपूर्ण है। इसी पृष्ठभूमि में दोनों पक्षों ने गृह मंत्रालय के वित्त पोषण को बाकी बजट विधेयक से अलग करने और दो सप्ताह के लिए गृह मंत्रालय को निधि देने पर सहमति जताई है, ताकि इस दौरान अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी को नियंत्रित करने के उन कदमेां पर चर्चा की जा सके जिनकी मांग डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता कर रहे हैं।

यह संभावित समझौता उस घटनाक्रम के बाद सामने आया है, जब बृहस्पतिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने गृह मंत्रालय को वित्त पोषण देने वाले विधेयक को रोकने के लिए मतदान किया था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सितंबर तक सरकार के अधिकांश हिस्सों के लिए वित्त पोषण सुनिश्चित करने पर एकमत हो गए है’’ और साथ ही गृह मंत्रालय के मौजूदा वित्त पोषण को आगे बढ़ाया गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो वे व्यापक खर्च विधेयक को रोकने के लिए तैयार हैं, जिससे ‘शटडाउन’ का खतरा पैदा हो सकता है।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी