हांगकांग में चुनाव में देरी पर प्रदर्शन हुआ, पुलिस ने 90 लेागों को किया गिरफ्तार

हांगकांग में चुनाव में देरी पर प्रदर्शन हुआ, पुलिस ने 90 लेागों को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

हांगकांग, छह सितंबर (एपी) हांगकांग की विधायिका के लिए चुनाव स्थगित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव रविवार को ही होना था, लेकिन मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने 31 जुलाई को इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया था। लैम ने चुनाव टालने के लिए कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को कारण बताया लेकिन आलोचकों का कहना है कि उनकी सरकार इस बात से चिंतित थी कि यदि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव हुआ तो विपक्ष की सीटें बढ़ जाएंगी।

जून, 2019 से ही लगभग हर सप्ताहांत हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह प्रदर्शन प्रस्तावित प्रत्यर्पण कानून तथा इस पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर नियंत्रण और सख्त करने की चीन की कोशिश के खिलाफ व्यापक लोकतंत्र की मांग को लेकर हो रहा है।

पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि कम से कम 90 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एपी

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल