कार्यकर्ता की हत्या के बाद इराक में प्रदर्शन

कार्यकर्ता की हत्या के बाद इराक में प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 03:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

बगदाद, 10 मई (एपी) इराक में एक जाने-माने कार्यकर्ता की हत्या के बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों ने कर्बला में ईरान के वाणिज्य दूतावास के बाहर खड़े कई वाहनों में आग लगा दी।

इराक में अक्टूबर 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता एहाब वाज्नी की उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधिकारियों और इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो के अनुसार, कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्बला में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़कों और पुलों को जाम कर दिया और टायर जलाए। इसके बाद रविवार रात, कई प्रदर्शनकारी ईरान के वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्रित हुए और इमारत के सामने टायर जलाए और बाहर खड़े कई वाहनों में भी आग लगा दी।

बगदाद और इराक के दक्षिण में शिया बहुल प्रांतों में नवम्बर 2019 में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी इसी तरह की घटनाएं देखने को मिली थीं।

एपी निहारिका मानसी

मानसी