डेनजल वॉशिंगटन कान में ‘पाल्मे डी’ओर’ पुरस्कार से सम्मानित

डेनजल वॉशिंगटन कान में ‘पाल्मे डी'ओर’ पुरस्कार से सम्मानित

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 11:34 AM IST

लॉस एंजिलिस, 20 मई (भाषा) अभिनेता-निर्देशक डेनजल वाशिंगटन को कान फिल्म महोत्सव में सर्वोच्च पुरस्कार ‘पाल्मे डी’ओर’ से सम्मानित किया गया।

‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार वाशिंगटन को उनकी नयी फिल्म ‘हाईएस्ट टू लोएस्ट’ के प्रीमियर से पहले सोमवार को उनके करियर की उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। बाद में फिल्म को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।

वाशिंगटन ने कहा कि यह उनके लिए पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाला घटनाक्रम था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस कमरे में मौजूद हम लोग विशेषाधिकार प्राप्त समूह हैं कि हमें फिल्में बनाने, टक्सिडो और अच्छे कपड़े पहनने और तैयार होने का मौका मिलता है और इसके लिए हमें पैसे भी मिलते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

कान फिल्म महोत्सव 13 मई को शुरू हुआ था और 24 मई को समाप्त होगा।

भाषा शोभना वैभव

वैभव