ट्यूनीशिया: removed glass from private part यहां रहने वाली एक महिला को प्राइवेट पार्ट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था, जिसके बाद वह जांच करवाने अस्पताल पहुंची। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने जो पाया, उसे देखकर सब हैरान हो गए थे। दरअसल जांच के बाद पता चला कि उसके ब्लाडर में कांच का गिलास फंसा हुआ था, जो कि पिछले चार साल से उसे दर्द दे रहा था। फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए कांच का गिलास बाहर निकाल लिया है।
removed glass from private part nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को अक्सर प्राइवेट पार्ट में हल्के दर्द की शिकायत रहती थी। उसे बार-बार बाथरूम जाना पड़ता था। उसे लगा कि ये यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) है, लेकिन जब उसका दर्द असहनीय हो गया तो वो भागकर डॉक्टरों के पास पहुंची।
Read More: प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस काजोल, तीसरी बार बनने वाली है मां? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चेकअप में पता चला कि महिला को कोई इंफेक्शन नहीं है, बल्कि उसके शरीर में 8 सेंटीमीटर चौड़ा ब्लाडर स्टोन है। ये ब्लाडर स्टोन एक कांच का ग्लास था जो महिला के प्राइवेट पार्ट से ब्लाडर तक पहुंच गया था। हैरानी की बात ये है कि ये कांच का ग्लास पिछले 4 सालों से महिला के शरीर में मौजूद था। फिलहाल ओपन सर्जरी के जरिए इसे बाहर निकाल लिया गया और महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बता दें कि ये ऑपरेशन साल 2021 के अंत में हुआ था, लेकिन अभी सोशल मीडिया में ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने खुलासा किया था कि उसने कई साल पहले पीने के गिलास को सेक्स टॉय के रूप में इस्तेमाल किया था। हालांकि, ऑपरेशन करने वाले Sfax शहर के Habib Bourguiba अस्पताल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।
Woman's 'UTI' was actually glass tumbler lodged in bladder for 4 years https://t.co/NoRy00HjYE pic.twitter.com/KjLSti55N6
— New York Post (@nypost) March 16, 2022