तेल अवीव, दो मई (एपी) गाजा के लिए सहायता ले जा रहे एक जहाज पर माल्टा के तट के पास ड्रोन से हमला किया गया। शांति एवं सामाजिक न्याय आंदोलन से जुड़े संगठन कोडपिंक ने बयान जारी करके यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि ‘गाजा फ्रीडम फ्लोटिला’ का यह जहाज गाजा के लोगों के लिए भोजन और अन्य वस्तुएं ले जा रहा है।
माल्टा की सरकार ने कहा कि जहाज पर चालक दल के 12 सदस्य और चार नागरिक सवार थे और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इजराइल ने दो महीने से गाजा में किसी भी तरह की मानवीय सहायता पर रोक लगा रखी है। इससे गाजा में लगभग 19 महीने से जारी युद्ध में भीषण मानवीय संकट पैदा हो गया है।
इजराइली सेना ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं संगठन से जुड़े चार्ली एंड्रीसन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उन्होंने जहाज पर सवार लोगों से बात की थी और उन लोगों ने बताया कि दो विस्फोट हुए और आग लग गई। हालांकि जहाज पर सवार लोग सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि जहाज के डूबने का खतरा था क्योंकि जनरेटर हमले की चपेट में आया था।
एपी शोभना अविनाश
अविनाश