Earthquake : भूकंप से हिली पनामा सिटी की धरती, 6.3 रही तीव्रता

Earthquake in Panama City : पनामा में प्रशांत तट पर बोका चिका कस्बे के पास मंगलवार को 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2023 / 08:38 AM IST,
    Updated On - April 5, 2023 / 08:38 AM IST

Earthquake in Panama City : पनामा सिटी। पनामा में प्रशांत तट पर बोका चिका कस्बे के पास मंगलवार को 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र बोका चिका से लगभग 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण में था। भूकंप आठ मील (13 किलोमीटर) की गहराई में आया।

read more : प्रदेश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप! बीते 24 घंटे में 29 नए केस आए सामने, सिर्फ राजधानी में मिले इतने Active Case 

 

Earthquake in Panama City : पनामा के असैन्य सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटके निकटवर्ती कोइबा द्वीप में महसूस किए गए। राष्ट्रीय असैन्य सुरक्षा निदेशक कार्लोस रुम्बो ने स्थानीय प्रेस को बताया कि उनके कार्यालय को किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें