दक्षिणपश्चिम ईरान में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप

दक्षिणपश्चिम ईरान में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप

दक्षिणपश्चिम ईरान में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: April 18, 2021 11:54 am IST

तेहरान, 18 अप्रैल (एपी) फारस की खाड़ी से लगते दक्षिण-पश्चिमी ईरान में रविवार को 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद एक दर्जन से अधिक भूकंप के बाद के झटके भी आये। यह जानकारी सरकारी टेलीविजन ने दी।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि इस भूकंप में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।

‘इरना’ ने बताया कि सरकारी टेलीविजन चैनल ने बंदरगाह शहर बंदर-ए-गनावेह के एक क्षेत्र की तस्वीरें साझा की जिसमें दीवारों में दरारें और ध्वस्त हुई दीवारें दिखायी गईं है। भूकंप का केंद्र बंदर-ए-गनावेह में ही स्थित था। इरना ने बताया कि जैसे ही भूकंप आया लोग शहर की सड़कों पर निकल आए।

 ⁠

बंदर-ए-गनावेह के एक औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया जिसमें पास की एक तलहटी में भूस्खलन दर्शाया गया है। ईरानी मीडिया ने फुटेज को व्यापक रूप से साझा किया।

मीडिया की खबर के अनुसार प्रारंभिक भूकंप के झटके के बाद चार भूकंप के बाद के झटके भी आये।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने प्रारंभिक भूकंप की तीव्रता 5.8 बतायी। उसने बताया कि इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

पांच की तीव्रता वाले भूकंप से काफी नुकसान हो सकता है। रविवार को आये भूकंप जैसे भूकंपों के कारण भी व्यापक क्षति हो सकती है।

भूकंप का केंद्र ईरान के बूशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दूर स्थित था। संयंत्र के बारे में तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, हालांकि इकाई का निर्माण 8 तक की तीव्रता के भूकंप का सामना करने के लिए किया गया है।

एपी. अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में