उत्तरी चीन में बाजार में आग लगने से आठ लोगों की मौत

उत्तरी चीन में बाजार में आग लगने से आठ लोगों की मौत

उत्तरी चीन में बाजार में आग लगने से आठ लोगों की मौत
Modified Date: January 4, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: January 4, 2025 3:29 pm IST

बीजिंग, चार जनवरी (एपी) चीन के उत्तरी क्षेत्र में शनिवार को एक बाजार में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने कियाओक्सी जिले के एक अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में बताया कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार में शनिवार दोपहर आग लग गई और स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

खबर के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस बाजार में लोग मुख्यत: खाद्य पदार्थों की खरीदारी करने आते हैं।

 ⁠

बीजिंग की सीमा से लगे हेबेई प्रांत में स्थित झांगजियाकौ ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान कार्यक्रमों की मेजबानी की थी।

एपी देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में