मेक्सिको शहर के दक्षिणी हिस्से में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत

मेक्सिको शहर के दक्षिणी हिस्से में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 09:26 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 09:26 AM IST

मेक्सिको सिटी, 13 मई (एपी) मेक्सिको सिटी के दक्षिण में गोलीबारी की एक घटना में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है।

स्थानीय और राज्य के अधिकारियों ने रविवार को इस घटना और लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की, हालांकि मृतकों की संख्या नहीं बताई गयी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में आठ लोगों की मौत हुई है।

मेक्सिको सिटी की सीमा से सटे मोरेलोस राज्य की सरकार ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हुइट्जिलैक में घटी।

जंगलों से घिरे पहाड़ी शहर में हुइट्जिलैक अवैध लकड़हारों, अपहरणकर्ताओं और मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों का असर है।

शहर के मेयर राफेल वर्गास ने घटना को ‘एक भयावह हिंसक कृत्य’ करार दिया और कहा कि इसमें ‘कई लोग’ मारे गए।

वर्गास ने बताया, ”शहर के मध्य में कई लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।”

उन्होंने कहा, ”हिंसा को रोका जाना चाहिए। हम सभी प्रकार के हिंसक कृत्यों की निंदा करते हैं, जिनमें हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है।”

एपी जितेंद्र वैभव

वैभव