‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने पर फैसला रणनीतिक साझेदारों से परामर्श के बाद ही : पुतिन

Ads

‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने पर फैसला रणनीतिक साझेदारों से परामर्श के बाद ही : पुतिन

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 10:24 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 10:24 AM IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 22 जनवरी (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि गाजा संघर्षविराम योजना की निगरानी के लिए प्रस्तावित अमेरिका की अगुवाई वाले ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने पर कोई भी फैसला रणनीतिक साझेदारों से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।

बुधवार देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की शुरुआत में पुतिन ने कहा, ‘‘ ‘पीस बोर्ड’ में हमारी भागीदारी के संबंध में विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वह प्राप्त दस्तावेज़ों का अध्ययन करे, इस मुद्दे पर हमारे रणनीतिक साझेदारों से परामर्श करे और उसके बाद ही हम भेजे गए निमंत्रण पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।’’

पुतिन ने कहा, “हमने हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को मजबूत करने के प्रयास का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे। हम यूक्रेन संकट के समाधान की तलाश में अमेरिकी प्रशासन के योगदान को भी अहमियत देते हैं।”

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को निमंत्रण के लिए धन्यवाद भी दिया।

ट्रंप ने गाजा संघर्षविराम योजना की निगरानी के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के गठन का प्रस्ताव दिया है जो मूल रूप से वैश्विक नेताओं का एक समूह होगा।

ट्रंप ने इसमें शामिल होने के लिए कई देशों को निमंत्रण भेजा है और संकेत दिए हैं कि यह बोर्ड जल्द ही आभासी-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरह वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थ भी बनेगा।

पुतिन ने कहा कि रूस को भेजे गए प्रस्ताव में पश्चिम एशिया में समझौते, फलस्तीन के लोगों की समस्याओं के संभावित समाधान खोजने तथा गाजा पट्टी में सबसे गंभीर मानवीय संकट को हल करने जैसी बातें प्रमुख हैं।

पुतिन ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में, मैं सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पर जोर देना चाहूंगा। अहम बात यह है कि पूरी प्रक्रिया फलस्तीन-इजराइली संघर्ष के दीर्घकालिक समाधान पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली हो और यह संयुक्त राष्ट्र के संबंधित निर्णयों के आधार पर हो।’’

पुतिन ने कहा, ‘‘और यह आवश्यक है कि फलस्तीनियों की मूलभूत आवश्यकताओं और इच्छाओं का ध्यान रखा जाए। इसमें गाजा पट्टी का पुनर्निर्माण और उसकी बुनियादी सामाजिक संरचना, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली, पानी की आपूर्ति, खाद्य आपूर्ति की स्थापना शामिल है।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह ‘पीस बोर्ड’ को एक अरब अमेरिकी डॉलर दान करेंगे।

पुतिन ने कहा, “मैं इन सभी मुद्दों पर फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बृहस्पतिवार को चर्चा करने की योजना बना रहा हूं।’’

फलस्तीनी नेता बुधवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव