Sharab Dukan Kab Band Rahega जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को जिले की समस्त देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3(ग) पर्यटन बार, एफ.एल.4(क) व्यवसायिक क्लब तथा सभी अहाते पूर्णतः बंद रहेंगे। यह आदेश आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशों के परिपालन में जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने संबंधित संचालकों एवं अनुज्ञापत्रधारकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन उस समय हमारे पास अपना कोई स्थायी कानून (संविधान) नहीं था। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया था। लेकिन इसे पूरी तरह से 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसी दिन भारत एक ‘गणतंत्र’ (Republic) बना, जिसका अर्थ है कि देश का प्रमुख (राष्ट्रपति) वंशानुगत न होकर जनता द्वारा (अप्रत्यक्ष रूप से) चुना जाएगा।
‘पूर्ण स्वराज’ का ऐतिहासिक महत्व
26 जनवरी की तारीख को चुनने का एक बहुत खास कारण था, जो आजादी की लड़ाई से जुड़ा है
इस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ (पूरी आजादी) का प्रस्ताव पास किया गया।
इसके बाद, 26 जनवरी 1930 को पहली बार भारत में ‘स्वतंत्रता दिवस’ के रूप में मनाया गया था। चूंकि यह तारीख आजादी के संघर्ष का प्रतीक थी, इसलिए 1950 में संविधान लागू करने के लिए इसी दिन को चुना गया ताकि इसका ऐतिहासिक महत्व बना रहे।