Police Arrest in High Court News: यहां पुलिस ने पुलिसवालों को ही कर लिया गिरफ्तार.. आरोपियों को पकड़ने पहुंचे थे हाईकोर्ट, घुसते ही हुए अरेस्ट

Ads

Kakori Police Arrest in High Court News: काकोरी थाने के दो दरोगा उस्मान खान और लाखन सिंह अपने एक सिपाही पुष्पेंद्र सिंह के साथ बिना किसी आधिकारिक सूचना के हाई कोर्ट पहुंच गए। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि उन्हें एडवोकेट जनरल के दफ्तर जाना है। लेकिन अंदर पहुंचते ही वे सीधे एक वकील के चेंबर में घुस गए।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 08:18 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 08:23 AM IST

Kakori Police Arrest in High Court News || Image- AI Generated

HIGHLIGHTS
  • हाईकोर्ट परिसर में तीन पुलिसकर्मी हिरासत में
  • बिना अनुमति कोर्ट में घुसने का आरोप
  • काकोरी थाने के दरोगा और सिपाही निलंबित

लखनऊ: यहाँ हाईकोर्ट बैंच परिसर में बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। हैरानी की बात यह रही कि, कुछ पुलिस वालों को ही नियम-कायदो के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। (Kakori Police Arrest in High Court News) हालांकि रिहाई के बाद उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया। पूरा मामला गौ तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी और बिना इजाजत हाईकोर्ट में दाखिल होने से जुड़ा हुआ है।

बिना इजाजत हाईकोर्ट में हुए दाखिल

जानकारी के मुताबिक़ काकोरी पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मी गोहत्या से संबंधित एक मामले में वकील गुरफान सिद्दीकी और उनकी मुवक्किल अमीना खातून को गिरफ्तार करने के लिए बिना अनुमति के इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के परिसर में घुस गए। हालांकि आखिर में हाई कोर्ट परिसर के अंदर स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने उन्हें खुद ही गिरफ्तार कर लिया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

बाद में सब इंस्पेक्टर उस्मान खान और लाखन सिंह और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह सहित इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अदालत परिसर में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के लिए बीएनएस धारा 329 (3), 351 (3) और 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस विभाग ने किया निलंबित

आरोप है कि काकोरी थाने के दो दरोगा उस्मान खान और लाखन सिंह अपने एक सिपाही पुष्पेंद्र सिंह के साथ बिना किसी आधिकारिक सूचना के हाई कोर्ट पहुंच गए। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने झूठ बोलते हुए कहा कि उन्हें एडवोकेट जनरल के दफ्तर जाना है। (Kakori Police Arrest in High Court News) लेकिन अंदर पहुंचते ही वे सीधे एक वकील के चेंबर में घुस गए, जहां आरोपी महिला मौजूद थी। पुलिसकर्मियों ने वहां महिला को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को हाई कोर्ट चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद तीनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: हाईकोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों को क्यों गिरफ्तार किया गया?

उत्तर: बिना अनुमति कोर्ट परिसर में प्रवेश और जबरन गिरफ्तारी की कोशिश के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया

प्रश्न 2: गिरफ्तार पुलिसकर्मी किस थाने से जुड़े थे?

उत्तर: तीनों पुलिसकर्मी काकोरी थाना क्षेत्र से संबंधित बताए गए हैं

प्रश्न 3: पुलिस विभाग ने क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है