Stealing Women's Undergarments Case || Hate Detector Twitter File
बेंगलुरु: भारत के दक्षिण क्षेत्र के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी युवक उन अंडरगार्मेट्स को खुद पहनकर फोटो भी खींचाता था। (Stealing Women’s Undergarments Case) आरोपी की उम्र 23 साल है और वह बेंगलुरु के ही हेब्बागोडी में गणेश मंदिर के पास सोमराज बिल्डिंग का निवासी है। उसके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिवीजन के हेब्बागोडी पुलिस ने आरोपी लप अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें 19 जनवरी को हेब्बागोडी के विद्या नगर के लोगों की ओर से उन्हें कई शिकायतें मिली थी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि एक व्यक्ति को बार-बार छतों पर घूमते और देर रात आंगनों में घुसकर सूखने के लिए रखे गए कपड़े चोरी करते हुए देखा गया था। चोरी किये गये कपड़ो में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स ही होते थे। कुछ स्थानीय लोगों ने संदिग्ध चोर को घरों के आसपास घूमते हुए भी देखा था। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
वही पुलिस के मुताबिक़, आरोपी सिर्फ कपड़े चोरी नहीं करता था बल्कि चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स पहनकर अपनी तस्वीरें खींचता था। पुलिस ने इसे गंभीर मानसिक पीड़ा और निजता का उल्लंघन माना है। (Stealing Women’s Undergarments Case) सूचना मिलने पर होयसला पुलिस की गश्ती टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में उसकी पहचान अमल एन. अजिकुकुमार (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई।
उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स का पूरा जखीरा बरामद किया है। पुलिस के हाथ वो तस्वीरें भी लग गई है जो वह पहनकर खींचाता था। पुलिस ने सभी सामानों को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2), 329(4) और 79 के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी लंबे समय से ऐसे वारदातों में शामिल था। मामले की आगे जांच चल रही है और पुलिस ने कहा है कि इसके बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
A disturbing incident has come to light from #Bengaluru, where police have arrested a 23-year-old man for stealing women’s undergarments and publicly humiliating them by wearing the stolen items and taking photographs.
The arrest was made by #HebbagodiPolice under the… https://t.co/u9PPpUTn4H pic.twitter.com/kkEGkMSvhB
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 21, 2026