पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आठ टीटीपी आतंकवादी मारे गये, पांच घायल हुए
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आठ टीटीपी आतंकवादी मारे गये, पांच घायल हुए
पेशावर, 24 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान के दौरान टीटीपी के आठ आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह अभियान लक्की मारवात जिले के वांडा शेख अल्लाह इलाके में चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आठ आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
एक अन्य घटना में, शुक्रवार को दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे टैंक जिले में अज्ञात हमलावरों ने विस्फोट कर एक नवनिर्मित सरकारी बालिका प्राथमिक विद्यालय भवन को उड़ा दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सियाल गुल कोरोना के गारा बुड्ढा गांव में हुई।
इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि धमाके के समय विद्यालय भवन में कोई नहीं था।
सुरक्षा अधिकारियों को संदेह है कि आतंकवादियों ने क्षेत्र में शिक्षा और साक्षरता, विशेषकर बालिका शिक्षा के विकास को बाधित करने के मकसद यह कृत्य किया है।
अभी तक किसी भी संगठन ने स्कूल परिसर में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि, टैंक जिले में सक्रिय टीटीपी के अलग-अलग गुट बालिका शिक्षा के खिलाफ हैं और आमतौर पर उनके स्कूलों को निशाना बनाते हैं।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



