(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 25 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की एक सीट पर हुए नतीजे के अमान्य होने एवं विपक्ष द्वारा दोबारा मतदान कराने की मांग के बीच बृहस्पतिवार को दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के स्यालकोट जिले की दास्का सीट पर 19 फरवरी को हुए चुनाव में किसी को भी विजेता घोषित नहीं किया गया था।
इस सीट के लिए पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और मुख्य विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के बीच कांटे की टक्कर थी और दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे।
पीएमएल-एन ने 20 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के नतीजों को मतपत्र के साथ जमा करने में मुख्य चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई देरी के बाद धांधली के आरोप लगाए थे।
कुछ अधिकारियों का अपहरण कर और नतीजों को बदलने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगा था।
गोलीबारी की घटनाओं से भी मतदान प्रभावित हुआ था और दो लोगों की इनमें मौत हुई थी।
पीएमएल-एन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को पाकिस्तान चुनाव आयोग में चुनौती दिए जाने के बाद पांच सदस्यीय समिति ने मामले की सुनवाई की और चुनाव को रद्द कर 18 मार्च को नए सिरे से चुनाव कराने का फैसला किया।
इसपर पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि दस्का के लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार वापस मिला है।
हालांकि, सूचना मंत्री शिब्ली फराज ने संकेत दिया कि पीटीआई इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकती है।
भाषा धीरज माधव
माधव