Musk on One big beautiful bill: एलन मस्क की ट्रम्प को धमकी.. पास हुआ ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ तो बनाएंगे नई सियासी पार्टी..

। इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर के खर्चकी व्यवस्था की गई है। इसमें सेना पर ज्यादा खर्च, बॉर्डर सिक्योरिटी और अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन का बजट शामिल है।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 10:33 AM IST

Elon Musk will announce a new political party || Image- Financial Times file

HIGHLIGHTS
  • 🔹 1. एलन मस्क की ट्रंप के बिल पर कड़ी नाराजगी
  • 🔹 2. नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकन पार्टी’ बनाने की घोषणा
  • 🔹 2. नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकन पार्टी’ बनाने की घोषणा

न्यूयार्क: Elon Musk will announce a new political party: मशहूर कारोबारी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच नए प्रस्तावित बिल को लेकर ठानी हो गई है। टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी राष्ट्रपति के करीबी रहे एलन मस्क ने साफतौर पर धमकी दी है कि अगर ट्रम्प ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ को लागू करते है तो वह अपनी नई सियासी पार्टी ‘अमेरिकन पार्टी’ का ऐलान कर देंगे।

Read More: पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल समझौता को बहाल करने का आग्रह किया

मस्क ने अपने एक ‘एक्स’ पोस्ट ने इस प्रस्तावित बिल पर नाराजगी जाहिर की है। मस्क के मुताबिक मस्क का यह बिल पागलपन के अलावा और कुछ नहीं है। एलन मस्क ने दावा किया है कि, ये आम टैक्‍सपेयर्स पर बोझ की तरह होगा।

वलन मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हर वो सांसद जो खर्च कम करने की बात करता है और फिर इस ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट देता है, उसे शर्म आनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर इस बिल के पक्ष में किसी ने वोट किया, तो अगले साल मैं उन्हें उनके प्राइमरी चुनाव में हराकर ही दम लूंगा– चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े.’

बनाएंगे नई पार्टी

नई सियासी पार्टी को लेकर उन्होंने लिखा, ‘अगर ये पागलपन भरा खर्च वाला बिल पास हो गया, तो अगली सुबह अमेरिकन पार्टी बना दी जाएगी। अब वक्त है कि लोगों को डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के अलावा भी कोई विकल्प मिले।’

क्या है ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’?

यह विधेयक, जिसे एच.आर.1 के नाम से भी जाना जाता है। एक बजट समाधान विधेयक है, जिसमें करों, आव्रजन और स्वास्थ्य सेवा पर कई विधायी मदें शामिल हैं, इसका मकसद राष्ट्रपति ट्रम्प के घरेलू नीति एजेंडे और अभियान वादों को आगे बढ़ाना है। यह विधेयक अब अमेरिकी सीनेट के पास जाएगा, जहां दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित होने से पहले इसमें संशोधन किया जाएगा तथा कानून बनने के लिए इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

विधेयक के पारित होने से ऐसी चिंताएं पैदा हो गई हैं, जिनका अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत और रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, जो वर्तमान में संघीय कार्यपालिका और विधायिका दोनों पर हावी है।

Read Also: सिंगापुर में उपद्रव करने के दोषी भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल और कोड़े मारने की सजा

विरोध में उतरे एलन मस्क

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ टैक्स डिडक्शन, सेना के बजट में इजाफा और अवैध प्रवासियों की बड़े स्तर पर देश से बाहर निकालने जैसी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रंप इस बिल के जरिए 2017 में लागू किए गए टैक्स में कटौती को आगे ले जाने के इच्छुक है। इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर के खर्चकी व्यवस्था की गई है। इसमें सेना पर ज्यादा खर्च, बॉर्डर सिक्योरिटी और अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन का बजट शामिल है।

❓ 1. एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात क्यों कही है?

🔸 एलन मस्क ने ट्रम्प के ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल जनता पर भारी आर्थिक बोझ डालेगा। यदि यह बिल पारित होता है, तो वे ‘अमेरिकन पार्टी’ नाम से एक नई सियासी पार्टी बनाएंगे, ताकि लोगों को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के अलावा भी एक विकल्प मिल सके।

❓ 2. ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

🔸 यह एक बजट समाधान विधेयक (HR-1) है, जिसका उद्देश्य ट्रम्प के घरेलू एजेंडे को लागू करना है। इसमें टैक्स कटौती जारी रखना, सेना का बजट बढ़ाना, बॉर्डर सुरक्षा, और अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन जैसे मसले शामिल हैं। इसका खर्च लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर आंका गया है।

❓ 3. एलन मस्क इस बिल के खिलाफ क्यों हैं?

🔸 मस्क का मानना है कि यह बिल अमेरिका के राष्ट्रीय कर्ज को खतरनाक स्तर तक बढ़ा देगा और आम टैक्सपेयर्स पर भारी बोझ डालेगा। उन्होंने इसे “पागलपन भरा खर्च” बताया और चेतावनी दी कि इस बिल को समर्थन देने वाले सांसदों को वे अगली बार चुनाव में हराने की कोशिश करेंगे।