इस देश में घोषित हुआ आपातकाल, राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने के बाद प्रधानमंत्री ने की घोषणा

shri lanka crisis: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका ने आपातकाल की घोषणा कर दी है, श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से यह खबर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

shri lanka crisis: कोलंबो। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका ने आपातकाल की घोषणा कर दी है, श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से यह खबर दी गई है।

ये भी पढ़ें: सरकारी भर्ती परीक्षाओं में लागू होगा ये मॉडल! इस राज्य के सीएम ने पेश की रिपोर्ट

shri lanka crisis: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में आपातकाल की स्थिति घोषित की है, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से यह खबर मिली ​है।

ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर! तीन दिन अवकाश के लिए करना पड़ेगा इंतजार, नए नियम पर आ गई ये बाधा

कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री के आवास में घुसने का प्रयास किया है।