इजराइल-ईरान युद्ध के बीच एर्दोआन ने मिसाइल उत्पादन बढ़ाने का संकल्प लिया

इजराइल-ईरान युद्ध के बीच एर्दोआन ने मिसाइल उत्पादन बढ़ाने का संकल्प लिया

इजराइल-ईरान युद्ध के बीच एर्दोआन ने मिसाइल उत्पादन बढ़ाने का संकल्प लिया
Modified Date: June 20, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: June 20, 2025 7:01 pm IST

अंकारा, 20 जून (एपी) इजराइल-ईरान युद्ध के और भीषण होने के बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि वह देश की प्रतिरोधक क्षमताओं को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं ताकि कोई भी देश हमला करने की हिम्मत न कर सके।

एर्दोआन ने इस सप्ताह मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों के उत्पादन को बढ़ाने की योजना की घोषणा की।

तुर्किये के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, एर्दोआन ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से टेलीफोन पर हुई बातचीत में ईरान-इजराइल युद्ध पर चर्चा की। उन्होंने मर्ज से कहा कि ईरान से संबंधित परमाणु मुद्दे का समाधान केवल बातचीत के जरिए हो सकता है।

 ⁠

इजराइल के साथ तुर्किये के तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद विश्लेषकों और अधिकारियों को इस संघर्ष के नाटो-सदस्य तुर्किये तक फैलने का तत्काल खतरा नहीं दिखता। फिर भी, कुछ लोग एर्दोआन के इस कदम को संकेत मानते हैं कि इजराइल-ईरान युद्ध संबंधित क्षेत्र में हथियारों की नयी दौड़ को जन्म दे सकता है। सीधे तौर पर इस लड़ाई में शामिल नहीं होने वाले देश भविष्य के संघर्षों की आशंका के चलते अपने सैन्य प्रयासों को बढ़ा सकते हैं।

एर्दोआन ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद कहा, ‘‘हम अपने मध्यम और लंबी दूरी के मिसाइल भंडार को उस स्तर तक लाने के लिए उत्पादन योजना बना रहे हैं जो हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर प्रतिरोध सुनिश्चित करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से, निकट भविष्य में हम इतनी मजबूत रक्षा क्षमता तक पहुंच जाएंगे कि कोई भी हमारे प्रति सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।’’

एपी नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में