यूरोपीय विमानन एजेंसी ने बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान की मंजूरी दी

यूरोपीय विमानन एजेंसी ने बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बर्लिन, 27 जनवरी (एपी) कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ विमान बोइंग 737 मैक्स के संशोधित संस्करण को यूरोप में उड़ान बहाल करने की मंजूरी मिल गयी है। यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में बताया।

इस विमान से जुड़े दो हादसे के बाद करीब दो साल पहले दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी।

यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने विमान में कुछ बदलावों को मंजूरी दी है। इसमें सॉफ्टवेयर को उन्नत बनाने, इलेक्ट्रिकल प्रणाली पर फिर से काम करने, रख-रखाव का काम, अद्यतन संचालन नियमावली और चालक दल के सदस्यों को नए सिरे से प्रशिक्षण का निर्देश भी शामिल है।

ईएएसए के कार्यकारी निदेशक पेट्रिक की ने कहा, ‘‘ईएएसए द्वारा सघन विश्लेषण के बाद हमने पाया है कि 737 मैक्स को सेवा बहाली की अनुमति दी जा सकती है।’’

स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली में बदलाव को संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद 737 मैक्स विमान पिछले महीने अमेरिका में फिर से उड़ान भरने लगा। ब्राजील और कनाडा ने भी इस विमान को विमान को उड़ान की अनुमति दे दी है।

एपी आशीष मनीषा

मनीषा