Ex Boyfriend ने मार-मार कर सुजा दिया महिला का चेहरा, बोलीं- जलती हुईं सिगरेट मुंह में डाली और.. शेयर की फोटो

Ex Boyfriend ने मार-मार कर सुजा दिया महिला का चेहरा, बोलीं- जलती हुईं सिगरेट मुंह में डाली और.. शेयर की फोटो

Ex Boyfriend ने मार-मार कर सुजा दिया महिला का चेहरा, बोलीं- जलती हुईं सिगरेट मुंह में डाली और.. शेयर की फोटो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 14, 2021 7:53 am IST

स्‍कॉटलैंड। पूर्व बॉयफ्रेंड ने महिला को जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा है। उसके सिर को दीवारों और दरवाजों से टकराया, मुंह में जलती हुईं सिगरेट डालीं और उसे तब तक मारता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई। एक साल बाद चोट की तस्वीरें शेयर कर महिला ने अपने साथ हुए बर्बरता को बताया है।

Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान

37 साल की कैंडिस ने तस्वीर शेयर कर अपने दर्द को बयां किया है। बताया कि पूर्व प्रेमिका 39 वर्षीय रॉस रामसे ने बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की है। जब तक बेहोश नहीं हो गई तक तक पीटता रहा। किसी तरह जान बचाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस को असलीयत बताने के लिए अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर की हैं। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक ने किस तरह क्रूरता बरती है।

 ⁠

Read More News:  पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिन तक असहनीय दर्द, जलन टूटी हुई नाक, पसलियों, उंगलियों के कारण कैंडिस बार-बार बेहोश होती रहीं। आखिरकार उन्‍हें एक पुलिस वाले ने ढूंढ लिया, जो रामसे द्वारा कैंडिस के साथ पहले की गई मारपीट के बाद उनकी रिकवरी की जांच करने आया था। कैंडिस ने अब अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में उनकी हालत बहुत ही खराब नजर आ रही है।

Read More News:  कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट

कैंडिस ने बताया है कि कैसे पिछले साल 28 जनवरी से 1 फरवरी तक उन्‍होंने जीते जी नरक जैसे दिन देखे। इतना ही नहीं आज भी वे पोस्‍ट-ट्रामेटिक स्‍ट्रेस डिस्‍ऑर्डर की शिकार हैं। उन्‍होंने बताया, ‘उन 2 दरवाजों में अभी भी छेद हैं जिनसे उसने मेरा सिर टकराया था। मुझे उसने इतना मारा कि एक समय के बाद मैं सुन्‍न हो गई थी और मुझे कुछ अहसास नहीं हो रहा था। मुझे लग रहा था कि मैं मर रही हूं। आज भी मैं डर में हूं और छोटी सी आवाज से भी चौंक जाती हूं। सिगरेट की स्‍मैल से मैं घबरा जाती हूं। इस घटना के बाद एक समय तो मैं इतना बुरा महसूस कर रही थी कि मैंने खुद को खत्‍म करने के बारे में भी सोचा।

Read More News:  स्कूल के शौचालय में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, लोगों ने रंगे हाथों आरोपी को दबोचा, गरमाया माहौल 


लेखक के बारे में