ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को मॉनिटर पहनने का आदेश दिया गया

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को मॉनिटर पहनने का आदेश दिया गया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 09:42 PM IST

साओ पाउलो, 18 जुलाई (एपी) ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को टखने पर मॉनिटर पहनने का आदेश दिया गया है। उनके प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अदालत के आदेश से परिचित लोगों के अनुसार, यह घटनाक्रम तब हुआ जब संघीय पुलिस ने उनके घर और ब्रासीलिया में उनकी पार्टी के मुख्यालय पर तलाशी ली।

‘‘टखने पर मॉनिटर’’ का मतलब एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से है जो किसी व्यक्ति के टखने (एड़ी) पर पहना जाता है, ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसे अक्सर न्यायिक प्रणाली में सजा के रूप में या परिवीक्षा की शर्तों के तहत पहनाया जाता है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि बोल्सोनारो को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने या ‘सुप्रीम फेडरल कोर्ट’ द्वारा जांच के तहत अन्य व्यक्तियों से संपर्क करने से भी रोक दिया गया है, जिसमें उनके बेटे एडुआर्डो बोल्सोनारो भी शामिल हैं, जो एक ब्राजीलियाई सांसद हैं। एडुआर्डो बोल्सोनारो इस समय अमेरिका में रहते हैं और वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि ब्रासीलिया में अधिकारियों ने “उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में गिरफ्तारी के अलावा अन्य एहतियाती उपायों के अलावा, दो तलाशी और जब्ती वारंट जारी किए।’’

बयान में बोल्सोनारो का नाम नहीं लिया गया। बोल्सोनारो वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उन पर 2022 के चुनाव नतीजों को पलटने के लिए तख्तापलट करने के कथित प्रयासों का नेतृत्व करने का आरोप है, जिसमें उन्हें वामपंथी राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हराया था।

बोल्सोनारो के वकील ने इस संबंध में टिप्पणी किये जाने के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

एपी

देवेंद्र सुरेश

सुरेश