रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल

रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बुखारेस्ट, दो जुलाई (एपी) रोमानिया में बंदरगाह शहर कांस्टेंटा के बाहर स्थित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम चार घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि काला सागर के निकट स्थित नवोडारी पेट्रोमीडिया संयंत्र से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। आपात सेवा ने तत्काल हवाई मार्ग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रिफाइनरी का संचालन करनेवाली रोमपेट्रोल राफीनारे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि आतंरिक और बाह्य टीम जल्द से जल्द पूरी तरह से इसे बुझाने पर काम कर रही है। अभी तक विस्फोट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। गृह मंत्री ने नवोडारी में रहनेवाले वाले लोगों से अपील की है कि वे धुएं से बचने के लिए अपने घर की खिड़कियां बंद रखें।

एपी स्नेहा पवनेश

पवनेश