कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मास्को, पांच जुलाई (एपी) कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि, सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था, जो फट गया। कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं, जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं।

एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव ने सोमवार को इंटरफैक्स-अजरबैजान समाचार एजेंसी को बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने अलाट और नेफ्चला शहरों के बीच अजरबैजान के तट से लगभग 30 किलोमीटर (20 मील) दूर डैशली द्वीप पर मड वॉल्केनो पाया।

अजरबैजान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि ज्वालामुखी सोमवार सुबह जलता रहा, लेकिन आग से ‘‘न तो समुद्री तेल और गैस के बुनियादी ढांचे और अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचा और न ही लोगों के जीवन को कोई खतरा पैदा हुआ।’’

एपी

देवेंद्र दिलीप

दिलीप