गाजा में बख्तरबंद वाहन में विस्फोटक फटने से सात इजराइली सैनिकों की मौत : सेना

गाजा में बख्तरबंद वाहन में विस्फोटक फटने से सात इजराइली सैनिकों की मौत : सेना

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 04:35 PM IST

यरुशलम, 25 जून (एपी) दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को एक इजराइली बख्तरबंद वाहन में लगे विस्फोटक उपरकण में विस्फोट होने से इजराइल के सात सैनिकों की मौत हो गयी। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गाजा में इजराइली सेना के लिए यह घातक घटना है। सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक इजराइल के 860 से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

सेना ने बताया कि खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी में मंगलवार को एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया।

हमास ने बताया कि दक्षिणी खान यूनिस में यासीन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल की चपेट में आने से कुछ सैनिकों की मौत हो गयी और अन्य घायल हो गए। अल-कासिम के लड़ाकों ने इसके बाद मशीन गन से इमारत को निशाना बनाया।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये दोनों घटनाएं एक ही हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इजराइल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में गाजा में 56,077 लोगों की मौत हो गयी है।

फलस्तीन के एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इजराइली सेना ने पूर्वी यरुशलम में 66 वर्षीय फलस्तीनी महिला को गोली मार दी। इजराइली पुलिस ने कहा कि वे पूर्वी यरुशलम की एक महिला की मौत की जांच कर रहे हैं जो ‘‘गंभीर चोटों’’ के साथ एक जांच चौकी पर पहुंची थी और बाद में उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया था।

फलस्तीनी अधिकारी मारूफ अल-रिफाई ने कहा कि इजराइली सेना रात को शुआफत शरणार्थी शिविर में घुसी और जाहिया ओबेदी को सिर में गोली मार दी और उसके शव को अपने साथ ले गए।

उन्होंने बताया कि इजराइली बलों ने बाद में देर रात उसके पति तथा बेटों को गिरफ्तार कर लिया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें रिहा किया गया या नहीं।

एपी

गोला मनीषा

मनीषा